Home खास ख़बर सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट।

687
SHARE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा के नतीजे जारी किए। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults.nic.in, cbse.nic.in व results.nic.in है।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक करें दसवीं का रिजल्ट- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in है। यहां होम पेज पर आपको दसवीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। जहां अपना विवरण डालने के बाद विद्यार्थियों को स्क्रीन पर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा। विद्यार्थी अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं।

एसएमएस से ऐसे देखें अपना रिजल्ट- विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी दसवीं कक्षा का रिजल्ट मंगवा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने पंजीकरण नंबर  से अपना रोल नंबर लिखकर मैसेज करना होगा और इसके बाद बोर्ड उनको उनका रिजल्ट बता देगा। विद्यार्थियों को 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।

ऐसे भेजें SMS
spacespace

आईवीआरएस (IVRS) से ऐसे पता करें अपना रिजल्ट
विद्यार्थी बोर्ड के नंबरों के जरिए भी अपना दसवीं कक्षा का रिजल्ट पता कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को बोर्ड के आधिकारिक नंबरों पर फोन करना होगा।
– 24300699 ( दिल्ली के स्थानीय सब्सक्राइबर के लिए)
– 011 – 24300699