Home उत्तराखंड ब्रेकिंग- नैनीताल-ऊधमसिंहनगर से सांसद अजय भट्ट भी कोरोना की जद में आए,...

ब्रेकिंग- नैनीताल-ऊधमसिंहनगर से सांसद अजय भट्ट भी कोरोना की जद में आए, दिल्ली एम्स में भर्ती।

732
SHARE

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की जद में खास व आम सभी लोग आ रहे हैं। प्रदेश में जहां कुछ अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं अब भाजपा सांसद अजय भट्ट भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद अजय भट्ट को कमजोरी महसूस हो रही थी, डॉक्टरों की सलाह पर तीन दिन से वो होम आइसोलेशन में ही थे। कमजोरी महसूस होने के बाद ही उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है, फ़िलहाल अजय भट्ट पूरी तरह स्वस्थ है केवल कमजोरी महसूस होने के चलते एम्स में भर्ती हैं उनके प्रतिनिधि बलजीत सोनी द्वारा यह जानकारी दी गई है।

बता दें कि बुधवार तक प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 84069 पहुंच गया। इनमें से 75547 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1375 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में उत्तराखंड के कोरोना के कुल एक्टिव केस 6140 हैं। बुधवार को प्रदेश में 567 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 494 लोग स्वस्थ हुए। बुधवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई।