Home अपना उत्तराखंड बाइक चलाते-चलाते मोबाइल पर बात करने लगा युवक की हुई मौत…

बाइक चलाते-चलाते मोबाइल पर बात करने लगा युवक की हुई मौत…

1009
SHARE

वाहन चलाते वक्त हमेशा सावधानियां बरतें, वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल न करें…ना जाने कितनी बार ये बातें आम लोगों को बताई जाती हैं। सवाल ये है कि आखिर इन बातों पर अमल कौन करता है? हमारी आपसे अपील है कि कृपया जब भी वाहन चलाएं तो फोन का इस्तेमाल न करें। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक हादसा हुआ है, जो साफ बयां करता है कि थोड़ी सी लापरवाही आपकी जिंदगी पर कितनी भारी पड़ सकती है। चंडाक रोड पर बीती रात एक बाइक खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बीती रात दो युवक बाइक पर सवार होकर चंडाक से पिथौरागढ़ आ रहे थे। बाइक को लक्षित पांडेय चला रहा था। अचानक लक्षित के मोबाइल फोन पर घंटी बजी और वो फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में लक्षित पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बैठा दूसरा युवक घायल बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। एक बार फिर हम आपसे ये ही अपील करना चाहते हैं कि जिंदगी बेहद कीमती है, थोड़ी सी लापवाही करके इसे इस तरह से बर्बाद न करें।