Home उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग- उत्तराखंड में भी सामने आया बर्ड फ्लू का मामला, मृत...

बिग ब्रेकिंग- उत्तराखंड में भी सामने आया बर्ड फ्लू का मामला, मृत पक्षियों के सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि।

607
SHARE

सोमवार को उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। देहरादून और कोटद्वार क्षेत्र में मिले मृत पक्षियों के सैंपलों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पशुपालन सचिव ने इसकी पुष्टि की है।

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है। लोगों से अपील की गई है कि कहीं भी पक्षी मृत मिलने पर न तो उसे छुएं और न ही उसे दफन करने या जलाने की कोशिश करें, बल्कि वन विभाग को इसकी जानकारी दें। वन विभाग की टीम ही मृत्त पक्षी का सैंपल लेगी और उसे जगह से हटाएगी। उत्तराखंड में अभी तक करीब 300 पक्षी मृत मिल चुके हैं।