Home खास ख़बर भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई एक हजार पार।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई एक हजार पार।

618
SHARE

विश्वभर में फैल चुकी महामारी कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर और गुजरात में एक-एक लोगों की मौत हो गई। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1029 हो गई है। इसमें 85 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को सात नए मामले सामने आए हैं।

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 53 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव मिली है। भीलवाड़ा में अब तक 25 लोग कोरोना वायरस के पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हो गई है।
उत्तराखंड में भी पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि जिनका पहले से उपचार हो रहा था उनकी हालत में सुधार है, और एक आईएफएस अधिकारी स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है। तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेक्न खतरा लगातार बढ़ रहा है।