Home खास ख़बर ब्रेकिंग- भारत में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया।

ब्रेकिंग- भारत में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया।

972
SHARE

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया, देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लगातार चर्चा होती रही है, इन चर्चाओं में एक बात सामने निकल कर आई की अभी हमें लॉकडाउन बढा़ना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों के सुझाव भी लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर मिले। इसलिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है, इसका मतलब है कि आप लोगों को अभी 3 मई तक घरों में ही रहकर कोरोना से जंग में सहयोग देना है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोग लॉकडाउन के कारण बहुत कष्ट सह रहे हैं, उन्होंने लोगों के त्याग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग से इस महामारी को काबू पाने में बहुत मदद मिली है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के बाद पहले से ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी, उन्होंने कहा कि कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है इसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री ने कहा अगर लॉकडाउन का पालन ठीक से किया जाएगा तो हो सकता है कि 20 अप्रैल के बाद कुछ मोहलत दी जाए, लेकिन ये शर्तें भी बहुत सारी शर्तों के साथ होंगी।

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की है कि  लॉकडाउन का पालन करें, जो जहां है वहीं रहें। उन्होंने सात बातों से जनता से साथ मांगा

बुजुर्गों का ख्याल रखें।

सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें।

अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश का पालन करें।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें।

जितना हो सके उतना गरीब परिवारों के भोजन की आवश्यकता पूरी करें।

अपने साथ काम करने वालों को नौकरी से न निकालें।

डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस का आदर करें।