Home अपना उत्तराखंड चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने...

बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत।

838
SHARE

उत्तराखंड में पहाडों से भूस्खलन की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। भूस्खलन के चलते सड़क पर गिर रहे बोल्डरों के कारण पिथौरागढ़- घाट नेशनल हाइवे बुधवार से बंद हैं, तो वहीं आज सुबह-सुबह बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

 

चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर चाडे के पास सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था और शनिवार सुबह करीब 5 बजे सड़क पर लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे, सड़क चौड़ीकरण के काम में लगे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वह भागने लगे, इसी बीच एक बड़े बोल्डर के नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इंजीनियर और दो जेसीबी चालक हैं, सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल पहुंचे, लेकिन तब तक इन लोगों की मौत हो चुकी थी।