Home अपना उत्तराखंड देहरादून एक साल में एक लाख दस हजार से अधिक लोग ले चुके...

एक साल में एक लाख दस हजार से अधिक लोग ले चुके हैं अटल आयुष्मान योजना का लाभ।

695
SHARE

उत्तराखंड में पिछले साल 25 दिसंबर 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल आयुष्मान योजना शुरु हुई, जिसका एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना के तहत लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी मुलाकात की, इस दौरान लाभार्थियों ने निशुल्क इलाज मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेहतर कार्य करने वाले सरकारी एंव निजी अस्पतालों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओँ को सम्मानित भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले 1 साल में 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों को अब तक योजना का लाभ मिल चुका है, उन्होंने कहा कि 12 हजार गंभीर बीमारी वाले लोग योजना के लाभ से आज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही कहा कि 1350 से ज्यादा बीमारियों को इस योजना में शामिल किया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के चेयरमेन डी.के.कोटिया ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जहां प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अटल आयुष्मान योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में पर्वतीय क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हुई है। अभी तक इस योजना के तहत 34 लाख 70 हजार गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। सबसे अधिक गोल्डन कार्ड बनाने में उत्तराखण्ड का केरल के बाद दूसरा स्थान है। इस योजना के तहत 175 अस्पताल सूचीबद्ध किये गये हैं। योजना के तहत उपचार कर रहे लाभार्थियों पर हुए खर्च का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर किया जा रहा है। अगले छह माह में शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बन जायेंगे। इस योजना के तहत एक साल में 01 लाख 10 हजार से अधिक लोग निशुल्क उपचार करा चुके हैं, जिसमें 105 करोड़ रूपये का खर्च हुआ है।