Home खास ख़बर अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए आरबीआई ने किया आर्थिक पैकेज...

अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए आरबीआई ने किया आर्थिक पैकेज का एलान।

680
SHARE

कोरोना संकट के बीच देश में लागू लॉकडाउन के कारण देश आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती को दूर करने के लिए आरबीआई ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाजार में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।

नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) को 25 हजार करोड़ रूपये, सिडबी (स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक) को 15 हजार करोड़ रुपये और एनएचबी (नेशनल हाउसिंग बैंक) को 10 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण 9.9 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, जो कि जापान और जर्मनी के संयुक्त जीडीपी से भी ज्यादा है।
शक्तिकांत दास के अनुसार जी – 20 के देशों में भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर हालत में है।
रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है जिससे बाजार में और पैंसा आएगा। रिवर्स रेपो रेट 4 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी कर दी गई है। हालांकि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि ये कोई आखिरी घोषणा नहीं है, स्थिति को देखते हुए रिजर्व बैंक आगे भी इस तरह की घोषणा करेगा।