Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- इस क्षेत्र में नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, 15 दिन...

अल्मोड़ा- इस क्षेत्र में नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, 15 दिन के अंदर 3 महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला।

612
SHARE

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे ब्लॉक में गुलदार का आतंक से लोग दहशत में हैं। यहां हाल के दिनों में गुलदार एक के बाद एक तीन महिलाओं पर हमला कर चुका है। लेकिन वन-विभाग अभी भी गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है। गुरुवार को भी स्याल्दे ब्लॉक के सीमापवर्ती जिला पौड़ी की ग्राम डुमडीकोट गांव की महिला तुलसी देवी (26) पर गुलदार ने हमला कर दिया। घास काटने गई तुलसी पर गुलदार ने घात लगाकर जानलेवा हमला किया। गुलदार के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई, महिला की चीख सुनकर अन्य महिलाओं ने हो-हल्ला कर बामुश्किल गुलदार को वहां से भगाया।

गुलदार के हमले में महिला के सिर और गर्दन में घाव हुए हैं। महिला को इलाज के लिए चौखुटिया स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। कुछ दिन पूर्व इसी क्षेत्र से सटे बरंगल व कोठा गांव में दो महिलाओं को गुलदार ने घायल कर दिया था, जिसके बाद वन-विभाग ने बरंगल गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजडा लगाया था, लेकिन अभी भी गुलदार पकड़ा नहीं जा सका। गुलदार के आतंक से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है, क्षेत्रवासियों ने वन-विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों में जिला-प्रशासन व वन-विभाग के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है।