Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- एक वर्ष पूर्व डीएम ने किया ऐसा कार्य कि आज हर...

अल्मोड़ा- एक वर्ष पूर्व डीएम ने किया ऐसा कार्य कि आज हर कोई कर रहा है तारीफ।

799
SHARE

अल्मोड़ा जिले के हवालबाग में जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र संचालित किया जा रहा है, यह एक अनूठा केंद्र है जहां नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को बिना किसी प्रताड़ना के उन्हें नशे से छुटकारा दिलाया जा रहा है। केन्द्र में ऐसे लोगों को पंचकर्म, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक योगाध्यान चिकित्सा से नशे की गिरफ्त में आये लोगों के पुर्नवास का प्रयास किया जाता है।

सफलतापूर्वक संचालित इस नशा मुक्ति केन्द्र के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज केन्द्र का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिस उद्देश्य से इस नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना की थी वह बहुत हद तक सार्थक हुयी है। उन्होंने कहा कि नशे के आदी व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना इस केन्द्र का मुख्य उददेश्य है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह सम्भव हो रहा है।

 

इस दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपनी ओर से केन्द्र को एक क्रिकेट किट भेंट की जिससे यहां रहने वाले युवा खेलेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि नशा की गिरफ्त में आया कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को नष्ट करता है। हमें नशे की आदत को छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में आया हुआ युवा भटका हुआ होता है। इस केन्द्र में आये युवा अपने जीवन को बेहतर बना रहे है। उन्होंने आगे भी केन्द्र को सहयोग कर आश्वासन दिया। इस अवसर पर डा. अजीत तिवारी ने बताया कि केन्द्र में 25 युवा एक वर्ष में आए, जो यहां से ठीक हो चुके हैं, वर्तमान में यहां 08 युवाओं का उपचार चल रहा है। इस दौरान केन्द्र में उपचाराधीन युवाओं ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किये।