Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- डीएम के कड़े निर्देश क्वारंटीन का पालन कराने में हुई लापरवाही...

अल्मोड़ा- डीएम के कड़े निर्देश क्वारंटीन का पालन कराने में हुई लापरवाही तो नोडल अधिकारी पर होगी कार्रवाई।

852
SHARE

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज बीआरटी/सीआरटी के नोडल अधिकारियाों की कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदेशों से जनपद में आ रहे लोगों को सख्ती से होम क्वारान्टीन का पालन कराया जाय, अगर कहीं पर होम क्वारान्टीन का उल्लंघन किया जाता है, तो सम्बन्धित व्यक्ति पर प्राथमिकीय दर्ज कराते हुये कन्ट्रोल रूम को अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि लापरवाही की दशा में नोडल अधिकारी सहित अन्य कार्मिकों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न विकास खण्डों हेतु 98 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं जो सम्बन्धित आशा, आंगनबाडी व एएनएम के माध्यम से गांव में जाकर होम क्वारान्टीन किये गये लोगों की निगरानी कर रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु क्वारान्टीन नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाय। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में लगे अपने अधीनस्थ टीम को अर्लट पर रखें ताकि संक्रमण फैलने को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की दशा में सम्बन्धित व्यक्ति की कान्टेक्ट ट्रेसिंग में गांव में लगी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।