Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- सुरक्षित पर्यटन का संदेश देते हुए 22 दिन बाद पंचकेदार की...

अल्मोड़ा- सुरक्षित पर्यटन का संदेश देते हुए 22 दिन बाद पंचकेदार की यात्रा कर वापस लौटा 3 सदस्यीय साईकिल दल।

596
SHARE

विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को पर्यावरण और सुरक्षित पर्यटन का संदेश लेकर तीन सदस्यीय साईकिल दल पंच केदार को रवाना हुआ था। मंगलवार को 22 दिन बाद यह दल वापस अल्मोड़ा पहुंचा। जहां लोगों ने उनका अल्मोड़ा पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस साइकिल दल को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित पर्यटन और पर्यटकों को आकर्षित करना था।

विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन और पर्यावरण का संदेश सहित कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर साइकिल दल ने लोगों को जागरूक किया। इसी को देखेते हुए वर्तमान में जिले में सुरक्षित पर्यटन का संदेश देने एवं कोरोना से लोगों जागरूक करने के उद्देश्य से तीन सदस्यीय साईकिल दल ने अल्मोड़ा-बागेश्वर, चमोली-सोनप्रयाग, केदारनाथ-उठीमठ, बद्रीनाथ-कर्णप्रयाग, कर्णप्रयाग-द्वाराहाट होते हुए पुनः अल्मोड़ा में अपनी यात्रा का समापन किया। साईकिल दल में नगर के दिनेश सिंह दानू, अजय सिंह फर्त्याल, गोपाल सिंह नेगी शामिल थे।