Home अपना उत्तराखंड देहरादून आपके बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने किए 10 प्वाइंट जारी।

आपके बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने किए 10 प्वाइंट जारी।

598
SHARE

देहरादून पुलिस ने बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रखने के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एडवाइजरी जारी की है, करीब 150 पेज की बनी “चाइल्ड सेफ्टी ऑवर प्रायोरिटी” बुक को पुलिस सभी स्कूलों में जल्द देगी। शहर के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल में सीसीटीवी कैमरे, फायर सिस्टम, हर स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलर, स्कूलों की छात्रों के प्रति जिम्मेदारी, सहित महत्वपूर्ण 10 बिंदुओं को इस एडवाइजरी बुक में शामिल किया गया है।

 

पुलिस का कहना है कि इस बुक से छात्रों में बढ़ रहे अपराधों में कमी आएगी साथ ही स्कूल प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों को समझेगा। पुलिस का कहना है कि अक्सर देखने को मिलता है कि कई बच्चों पर स्कूल में हुए अपराध के चलते उनके जीवन में बड़ा असर डालते हैं, लेकिन इस किताब को पढ़ने से बच्चों का हौंसला बढ़ेगा।

 

किताब में दिए गए महत्वपूर्ण 10 बिन्दु इस प्रकार हैं-

1. सभी स्कूलों को अपने मानकों पर काम करना चाहिए।
2. सभी स्कूलों में छात्रों के लिए एक काउंसलर होना जरूरी है।
3. सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने आवश्यक हैं।
4. सभी स्कूलों में फायर सिस्टम होना आवश्यक है।
5. ड्रग्स से बचने के उपाय।
6. एडवाइजरी बुक में पोक्सो एक्ट की जानकारी दी है।
7. किसी छात्र के साथ स्कूल में अनहोनी हो तो स्कूल कैसे छात्र का मनोबल बढाए।
8. छात्रों को ट्रैफिक नियमों की सही जानकारी।
9. जूनियर ट्रैफिक, मदर ट्रैफिक फोर्स की जानकारी।
10.बच्चों में बढ़ रहे यौन अपराधों को लेकर पैरेंट्स के लिए भी एडवाइजरी में लिखा है।