Home अपना उत्तराखंड नैनीताल आप यदि नैनीताल जाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके...

आप यदि नैनीताल जाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

734
SHARE

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन कई बडे कदम उठाए हैं। स्कूल, कॉलेज के साथ ही शॉपिंग मॉल भी बंद कर दिए गए हैं। कोरोना की मार अब प्रदेश के पर्यटन पर भी पडने लगी है। सरोवर नगरी नैनीताल भी अब सूना पड़ गया है।नैनीताल में होली के बाद से ही सैलानियों की आवाजाही शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के ग्रहण ने पर्यटन व्यवसाय को ठप सा कर दिया है।नैनीताल में सीजन के वक्त होटल नहीं मिल पाते इस वजह से कई सैलानी पहले से ही ऑन लाइन बुकिंग करवा देते हैं लेकिन इस बार जितनी भी ऑन लाइन बुकिंग हुई थी उनमें से 80 प्रतिशत से ज़्यादा बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। वहीं स्थानीय लोग भी कोरोना के डर से घरों से कम ही निकल रहे हैं।वहीं कोरोना के अलर्ट को देखते हुए शुक्रवार से होटलों में किसी भी पर्यटक को कमरे नहीं दिए जाएंगे और ना ही होटल एसोसिएशन से जुड़े कोई भी रेस्टोरेंट नैनीताल में खुलेंगे। कोरोना का कहर अगर यूं ही जारी रहा तो संभावना है कि मई और जून में भी नैनीताल में होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि बन्द ही रहेंगे।