Home खास ख़बर आज हुआ न्याय, निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया।

आज हुआ न्याय, निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया।

978
SHARE
2012 को हुए निर्भया गैंगरेप मामले के चारों अभियुक्तों को 20 मार्च को फांसी दे दी गई। सुबह ठीक 5.30 बजे इन्हें फांसी पर लटका दिया गया। सुबह चार बजे दोषियों को नहलाने के बाद काले कपड़े पहनाकर फांसी घर में ले जाया गया। इन्हें फांसी पर पवन जल्लाद ने चढ़ाया। कुल सात साल, तीन महीने और तीन दिन के बाद चारों गुनहगारों को मौत की सजा मिली। इन सात वर्षों में चारों दोषियों ने हर कानूनी पैंतरा आजमाया लेकिन सजा से बच नहीं सके। गुरुवार को जब निचली अदालत ने चारों दोषियों की फांसी पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी तो इनका आखिरी रास्ता भी बंद हो गया।

रात में हाइकोर्ट का रुख किया

हालांकि इनमें से तीन दोषियों ने निचली अदालत द्वारा फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ गुरुवार रात दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। रात करीब 10 बजे हुई सुनवाई में उच्च न्यायालय ने भी याचिका खारिज कर दी। अदालत ने दोषियों के वकील से सख्त लहजे में कहा कि अब आपके मुवक्किलों का ऊपरवाले से मिलने का वक्त आ गया है।

निर्भया की मां ने आदेश पर खुशी जताई

इससे पहले निचली अदालत ने दोषियों की याचिका खारिज की तो एक ओर जहां पीड़िता का परिवार खुश नजर आया वहीं दूसरी ओर दोषी अक्षय की पत्नी के आंसू छलक आए। निर्भया की मां आशा देवी ने आदेश पर खुशी जताते हुए कहा कि कल दोषियों की फांसी के बाद उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिल जाएगी। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं। मेरी बेटी के साथ हुए अपराध के सात साल बाद मुझे न्याय मिला है। आखिरकार अब दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा। अब जाकर मुझे सुकून मिलेगा।

दोषी अक्षय की पत्नी खूब रोई

वहीं, दूसरी ओर इस मामले में मौत की सजा पाए अक्षय कुमार की पत्नी ने यहां पटियाला हाउसकोर्ट के बाहर फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि उसे और उसके नाबालिग बेटे को भी फांसी पर लटका देना चाहिए।