Home उत्तराखंड आज मैदानी जनपदों में फिर दिखा कोरोना का कहर, कुल 1069 नए...

आज मैदानी जनपदों में फिर दिखा कोरोना का कहर, कुल 1069 नए मामले सामने आए।

1177
SHARE

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1016 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 17 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 43720 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 11867 एक्टिव केस हैं। वहीं 31123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 529 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 10015 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7698 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 11809 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 21, चमोली में 58, चम्पावत में 07, देहरादून में 318, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 48, पिथौरागढ में 21, रूद्रप्रयाग में 22, टिहरी गढ़वाल में 31, ऊधमसिंहनगर में 237 उत्तरकाशी में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।