उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासियों की घर वापसी का अभियान लगातार जारी है, एक राज्य से दूसरे राज्य में फंसे लोगों को ट्रेनों और बसों के माध्यम से घर पहुंचाया जा रहा है। कल रात गुजरात के अहमदाबाद से 1700 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हल्द्वानी के लालकुुंआ स्टेशन पहुंची। यहां सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जांच के बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई। जिसके बाद सभी लोगों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।
इस घर वापसी मिशन में अब 19 मई को सांय 4 बजे बेंगलुरु से लगभग 1500 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन लालकुंआ को प्रस्थान करेगी। उत्तराखंड पुलिस ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर दी है। उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड आने वाले लोगों से धैर्य बनाकर रखने को कहा है। पुलिस ने कहा है कि अन्य स्थानों से भी ट्रेन और बस उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगी।
"खुशखबरी"बेंगलुरु से चलेगी ट्रेनकल 19 मई को सांय 4 बजे बेंगलुरु से लगभग 1500 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन लालकुंआ को…
Posted by Uttarakhand Police on Monday, May 18, 2020
वहीं एक ट्रेन 20 मई को बेंगलुरु से हरिद्वार उत्तराखंड के लिए चलेगी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है।
बेंगलुरु से लालकुआँ- 19th May
बेंगलुरु से हरिद्वार – 20th Mayउपरोक्त दो ट्रेन से बेंगलुरु में फंसे हमारे बन्धुजन वापिस अपने घर आ सकेंगे।
कृपया धैर्य और संयम रखें, सबको घर ला रही है हमारी सरकार।
मैं @PiyushGoyal जी का धन्यवाद करता हूँ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 18, 2020