Home उत्तराखंड नगर-निगम रूद्रपुर व इन ग्रामीण क्षेत्रों में 16 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन।

नगर-निगम रूद्रपुर व इन ग्रामीण क्षेत्रों में 16 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन।

1322
SHARE

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है 13 जुलाई को शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 494 हो गई।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर-निगम क्षेत्र रूद्रपुर व उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में फूलबाग, छत्तरपुर, मदकोटा, बिन्दुखेडा, भमरौला, लौहरी में 13 जुलाई रात्रि 12 बजे से 16 जुलाई रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। उप जिला मजिस्ट्रेट/ इंसीडेंट कमांडर रूद्रपुर मुक्ता मिश्र ने इसके आदेश जारी किए हैं।

आदेशानुसार उक्त अवधि में आम नागरिक घरों में ही रहेंगे, मेडिकल इमर्जेंसी के अतिरिक्त किसी भी दशा में घर से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस दौरान राजकीय कार्यालय  सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन इस दौरान कार्यालयों में जन सामान्य का प्रवेश वर्जित रहेगा। लॉकडाउन अवधि में बैंकों के खुलने का समय प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन अवधि में अति आवश्यक सेवाएं जैसे दूध, फल, सब्जी इत्यादि की आपूर्ति घर-घर जाकर की जाएगी। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं में घरेलू गैस एजेंसी एवं पेट्रोल पंप प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे।

लॉकडाउन अवधि में औद्योगिक इकाइयों द्वारा परिसर में ही कर्मचारियों के रुकने की व्यवस्था की जानी होगी अथवा इकाइयों द्वारा निर्धारित वाहनों से सामाजिक दूरी के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए कर्मचारियों को लाने एवं ले जाने की अनुमति होगी इस हेतु निर्धारित वाहनों रूट तथा कर्मचारियों का विवरण संबंधित इकाई द्वारा अग्रिम रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। इस अवधि में सभी सरकारी चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर के कार्यालय में पंजीकृत चिकित्सालय एवं मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।

राजकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्गत विभागीय परिचय पत्र पास के रूप में मान्य होंगे अति आवश्यक सेवाओं जैसे विद्युत, पेयजल, सफाई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आपूर्ति से संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आवागमन की छूट होगी नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम क्षेत्र रुद्रपुर में नगर निगम द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी रुद्रपुर द्वारा दूध फल सब्जी इतिहास की होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान नगर निगम रुद्रपुर द्वारा नगर निगम क्षेत्र रुद्रपुर में तथा खंड विकास अधिकारी रुद्रपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन की कार्यवाही के साथ वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केशों की वृहद रूप से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए चिन्हित व्यक्तियों के सैंम्पलिंग की भी कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।