Home उत्तराखंड प्रदेश में स्टाफ नर्सों के 1020 नए पद स्वीकृत

प्रदेश में स्टाफ नर्सों के 1020 नए पद स्वीकृत

1448
SHARE

राज्य सरकार ने प्रदेश में स्टाफ नर्स के 1020 पदों को मंजूरी दे दी है। आईपीएचएस मानकों के तहत लगभग सभी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के नए पद स्वीकृत किए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1020 में से 156 पद सरकारी अस्पतालों में बन रहे आईसीयू के लिए होंगे, 36 ब्लड बैंकों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए इंडियन पब्लिक हैल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) मानकों को लागू किया गया है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण अस्पतालों में स्टाफ नर्सों की आईपीएचएस मानकों के तहत नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए सरकार ने 1020 पद स्वीकृत किए हैं, इन पदों पर सीधी भर्ती होगी।

देहरादून जनपद में 88, पौड़ी में 93, अल्मोड़ा में 104, नैनीताल में 123, पिथौरागढ में 61, ऊधमसिंहनगर में 76, बागेश्वर में 30, चम्पावत में 48, हरिद्वार में 54, चमोली में 37, रूद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 46, टिहरी में 33 पद मंजूर किए गए हैं।